क्रिकेट की जगत पे फिर बार फिर चर्चा का माहौल है। जी हां दोस्तों, इस बार मामला जुड़ा है Goutam Gambhir और संजू सैमसन से। दरअसल, टीम इंडिया के फॉर्मर क्रिकेटर कृष श्रीकांत ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर के ऊपर संजू सैमसन के यूज़ को लेकर एक इनडायरेक्ट टोंट मारा है।
एशिया कप 2025 से जबसे शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है, तभी से संजू सैमसन की ओपनिंग पोजीशन उनसे छिन गई। जहां वो सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रहे थे, अब वहीं उन्हें मिडिल ऑर्डर में इधर-उधर भेजा जा रहा है।
💬 श्रीकांत ने क्या कहा? Asia Cup 2025, Sanju Samson news
अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत बोले –
> “संजू सैमसन सबसे अनलकी बंदा है। वो ओपनर के रूप में सेंचुरीज मार रहा था, लेकिन अब उसे हर जगह भेज देते हैं – नंबर 3 से लेकर नंबर 8 तक। अगर मौका मिला तो शायद उसे नंबर 11 पर भी भेज दें।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नेचुरली संजू सैमसन जैसे प्लेयर को बुरा लगना ही है, जब वो टॉप ऑर्डर में अच्छा परफॉर्म करे और फिर भी उसे नीचे भेजा जाए। लेकिन उसके पास कोई ऑप्शन नहीं है, उसे बस टीम के कहने पर खेलना पड़ता है।
पॉजिटिव साइन क्या है?
हालांकि, श्रीकांत ने यह भी माना कि एक अच्छी बात यह है कि संजू सैमसन ने एशिया कप में नंबर 5 पर बढ़िया परफॉर्म किया।
यही वजह है कि अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑटोमेटिक फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बन गए हैं।
📢 फैंस की राय
फैंस के बीच अब एक ही सवाल घूम रहा है —
क्या टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर ने संजू सैमसन के साथ अन्याय किया है?
आपका क्या मानना है?
कमेंट्स में जरूर बताएं कि आप श्रीकांत की इस बात से सहमत हैं या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें